प्रिय दोस्तों,
naukaritak.com में आपका स्वागत है। दोस्तों यदि आप किसी भी Competitive Exams की तैयारी करते हैं,तो आपको मालूम होगा की आजकल प्रत्येक प्रतियोगी परीक्षाओं में Current Affairs के तहत Central Government की Schemes को जरूर पूछा जाता है। इसी क्रम में यदि आप UPSSSC के UP Lekhpal 2022 के लिए तैयारी कर रहे हैं,तो Gram Samaj Evam Vikas में केंद्र सरकार की प्रमुख योजनाओं को पढ़ना बहुत जरुरी है। इस Post में इसी बात को ध्यान में रखते हुए मै Kendra Sarkar की Pramukh योजना को पूरा विस्तार से लिख रहा हूँ साथ ही आप इन योजनाओं के PDF को Hindi में प्राप्त कर पाएंगे।
केंद्र सरकार की प्रमुख योजनाएं
Central Schemes in Hindi |
कृषि विकास योजनाएं
प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना
प्रारम्भ-10 सितम्बर 2020 को
उद्देश्य-मत्स्य क्षेत्र को बढ़ावा देना
परम्परागत कृषि विकास योजना
प्रारम्भ-वर्ष 2014-15 में
उद्देश्य-कार्बनिक कृषि को बढ़ावा देना तथा मृदा स्वास्थ्य का संरक्षण करना
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना
प्रारम्भ-वर्ष 2015 में
उद्देश्य-हर खेत को पानी के तहत कृषि क्षेत्र का विस्तार करना
मृदा स्वास्थ्य सुधार कार्यक्रम
प्रारम्भ-वर्ष 2008-09 में
उद्देश्य-किसानो को जैव उर्वरकों का उपयोग करने हेतु विशेष जानकारी उपलब्ध करवाना
ग्राम विकास योजनाएं
श्यामा प्रसाद रुबरन मुख़र्जी
प्रारम्भ-16 अगस्त 2015 को
उद्देश्य-सरकारी-निजी भागीदारी के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में शहरी क्षेत्रों जैसी सुविधाएँ उपलब्ध कराना
प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना (PMAGY)
प्रारम्भ-वर्ष 2009-10 में
उद्देश्य-उन गावों का समुचित विकास करना जिनमे अनुसूचित जातियों की आबादी 50 फीसदी से ऊपर है।
किसान कल्याण योजनाएं
प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना (PMKMY)
प्रारम्भ-1 फरवरी 2019 को
उद्देश्य-किसानो को 60 वर्ष को 60 वर्ष की उम्र के बाद 3 हजार रूपये प्रतिमाह का पेंशन देना
राष्ट्रीय बांस मिशन
प्रारम्भ-वर्ष 2006-07 में
उद्देश्य-बांस क्षेत्र के विकास को प्रोत्साहित करना
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि
प्रारम्भ-24 फरवरी 2019 को
उद्देश्य-देश में छोटे और सीमान्त किसानो को प्रत्यक्ष आय सम्बन्धी सहायता देना
किसान क्रेडिट-कार्ड योजना
प्रारम्भ-अगस्त 1998 में
उद्देश्य-इस योजना में किसानो को 50 हजार से 3 लाख तक का कर्ज दिया जाता है।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
प्रारम्भ-13 फरवरी 2016 को
उद्देश्य-खेती के लिए ऋण लेने वाले किसानो पर प्रीमियम का बोझ कम करना
प्रधानमंत्री कुसुम योजना
प्रारम्भ-वर्ष 2019 में
उद्देश्य-किसानो को सोलर पम्प और नवींकरणीय ऊर्जा संयंत्रों स्थापना के लिए केंद्रीय सहायता
सामाजिक विकास योजनाएं
स्वामित्व योजना
प्रारम्भ-24 अप्रैल 2020 को
उद्देश्य-गावों में लोगों को अपनी संपत्ति हक़ दिलाना
भारत नेट योजना चरण दो
प्रारम्भ-13 नवम्बर 2017 को
उद्देश्य-ऑप्टिकल फाइबर के माध्यम से सभी गावों को उच्च गति के ब्रॉड बैंड कनेक्शन से जोड़ना
सबके लिए आवास 2022
प्रारम्भ-25 जून 2015 को
उद्देश्य-बेघर और जीर्ण-घरों में रहने वाले पक्का मकान बनाने के लिए वित्तीय सहायता देना
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना
प्रारम्भ-22 जनवरी 2015 को पानीपत (हरियाणा)
उद्देश्य-कन्या भ्रूण हत्या को रोकना,कन्याओं को गुणवत्ता पुर शिक्षा देना,लड़कियों के प्रति लोगों के मानसिकता में बदलाव लाना
सुकन्या समृद्धि योजना
प्रारम्भ-22 जनवरी 2015 पानीपत (हरियाणा)
उद्देश्य-बालिकाओं के प्रति परिवार के दृष्टिकोण में परिवर्तन तथा उसके नाम से बचत को प्रोत्साहन प्रदान करना
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना
प्रारम्भ-9 मई 2015 को
उद्देश्य-गरीब और कम आय वर्ग लोगों के विकास के लिए
उम्र सीमा-18-50 उम्र वर्ष तक के लोगों के लिए
वार्षिक प्रीमियम-330 रूपये
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
प्रारम्भ-09 मई 2015 2015 को
उद्देश्य-दुर्घटना में अपंगता की स्तिथि में बीमा कवर प्रदान करना
उम्र सीमा-18-70 उम्र वर्ष तक के लोगों के लिए है
वार्षिक प्रीमियम-12 रूपये
प्रधानममंत्री जन-धन योजना (PMJDY)
प्रारम्भ-28 अगस्त 2014 को
उद्देश्य-बैंकिंग बचत और जमा खाते,भेजी हुई बचत,कर्ज,बीमा,पेंशन जैसी सेवा के लिए एक बैंक खाता सुनिश्चित करना
सांसद आदर्श ग्राम योजना
प्रारम्भ-11 अक्टूबर 2014 को
उद्देश्य-गावों के समग्र विकास के लिए सांसदों के द्वारा आदर्श ग्राम बनाना
दीनदयाल उपाध्याय अन्तोदय योजना
प्रारम्भ-25 सितम्बर 2014 को
उद्देश्य-ग्रामीण तथा शहरी गरीबों के जीवन स्तर को सुधारना
महात्मा गाँधी राष्ट्रीय रोजगार गारण्टी अधिनियम (मनरेगा )
प्रारम्भ-2 फरवरी 2006 को आंध्रप्रदेश के अनंतपुर जिले से
उद्देश्य-गावं में काम इच्छुक व्यक्ति को 100 दिन रोजगार उपलब्ध कराना
शुरुआत में इसका नाम नरेगा था लेकिन 2 अक्टूबर 2009 को इसका नाम मनरेगा दिया गया।
केंद्र एवं राज्य भागीदारी-75:25
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY)
प्रारम्भ-दिसम्बर 2000 से
उद्देश्य-ग्रामीण क्षेत्रों में 500 से अधिक जनसँख्या वाली बस्तियों के पक्का सड़क बनाना
केंद्र एवं राज्य भागीदारी-60:40
अन्तोदय अन्न योजना
प्रारम्भ-25 दिसम्बर 2000 को
उद्देश्य-निर्धनों को खाद्य सुरक्षा देना
इंदिरा आवास योजना
प्रारम्भ-1985 में
उद्देश्य-कच्चे घरों में रहने वाले लोगों को आवास उपलब्ध कराना
2016 में इस योजना का नाम बदलकर प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) कर दिया गया
केंद्र एवं राज्य की भागीदारी-75:25
स्वास्थ्य योजनाएं
आयुष्मान भारत:प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना
प्रारम्भ-23 सितम्बर 2018 को झारखण्ड के रांची से
उद्देश्य-देश के करीब 50 करोड़ लोगों को सरकारी तथा प्राइवेट अस्पतालों में इलाज की सुविधा उपलब्ध कराना
चिकित्सा राशि-5 लाख
स्वच्छ भारत अभियान
प्रारम्भ-2 अक्टूबर 2014 को
उद्देश्य-स्वच्छता लाना,खुले में शौच से मुक्त होना
मिशन इंद्रधनुष
प्रारम्भ-25 दिसम्बर 2014
उद्देश्य-साथ बिमारियों से लड़ने के लिए बच्चों का टीकाकरण करना
मध्यान्न भोजन योजना (मिड-डे-मील)
प्रारम्भ-15 अगस्त 1995
उद्देश्य-कक्षा 1-8 में पढ़ने वाले बच्चों को दोपहर में पका हुआ भोजन देना
वर्ष 2021 इस योजना का नाम बदलकर पीएम पोषण योजना कर दिया है।
ग्रामीण विकास से सम्बंधित केंद्र सरकार की प्रमुख योजनाएं PDF available soon
उत्तर प्रदेश सरकार की ग्रामीण विकास सम्बंधित योजनाएं PDF