General Hindi Quiz for Lekhpal and PET 2022Samanya Hindi Quiz / By www.naukaritak.com Results #1. ‘किशोर’ का समनार्थी शब्द कौन सा है ? जवान जवान कोलाहल कोलाहल तरुण तरुण समझदार समझदार #2. गांधीजी का शरीर शक्तिशाली नहीं था किन्तु वे ………. सशक्त थे | करोड़ों भारतीयों से करोड़ों भारतीयों से अहिंसा से अहिंसा से ब्रिटिश साम्राज्य से ब्रिटिश साम्राज्य से विचार एवं भावना से विचार एवं भावना से #3. सही कहावत पहचानिए | नाच न जाने आँगन टेढ़ा नाच न जाने आँगन टेढ़ा नाम न जाने आँगन टेढ़ा नाम न जाने आँगन टेढ़ा काम न जाने आँगन टेढ़ा काम न जाने आँगन टेढ़ा नाच न जाने वादन टेढ़ा नाच न जाने वादन टेढ़ा #4. सूर्य का पर्यायवाची शब्द नहीं है ? दिवाकर दिवाकर दिनकर दिनकर महेन्द्र महेन्द्र सूरज सूरज #5. "इलाहाबादी अमरुद मीठे होते है.” यहाँ क्या विशेषता बताई जा रही है ? दशा दशा स्थान स्थान गंध गंध स्वाद स्वाद #6. ‘तिथि’ शब्द का बहुवचन है- तिथीयों तिथीयों तिथियाँ तिथियाँ तिथियो तिथियो तिथियों तिथियों #7. ‘आस्तिक’ का संक्षिप्तीकरण है- परिवार के प्रति आस्थावान परिवार के प्रति आस्थावान ईश्वर के प्रति आस्थावान ईश्वर के प्रति आस्थावान प्रकृति के प्रति आस्थावान प्रकृति के प्रति आस्थावान विज्ञान के प्रति आस्थावान विज्ञान के प्रति आस्थावान #8. एक तो करेला ……………, लोकोक्ति पूर्ण करे. दूजा नीम चढ़ा दूजा नीम चढ़ा दूजा भांग चढ़ा दूजा भांग चढ़ा दूजा पेड़ चढ़ा दूजा पेड़ चढ़ा दूजा पेड़ भला दूजा पेड़ भला #9. व्याकरण में ‘वचन’ का सही अर्थ क्या है? प्रतिज्ञा प्रतिज्ञा संख्या संख्या बोली बोली भाषा भाषा #10. एकवचन- बहुवचन का कौन सा युग्म सही नहीं है | गली -गलियाँ गली -गलियाँ आँसू -आँसुओं आँसू -आँसुओं घोड़ा -घोड़े घोड़ा -घोड़े चिड़िया-चिडियाँ चिड़िया-चिडियाँ #11. ‘ रूह कॉपना ‘ मुहावरे का क्या अर्थ है ? बहुत काँपना बहुत काँपना बहुत डरना बहुत डरना बहुत निडर बहुत निडर बहुत सर्दी लगना बहुत सर्दी लगना #12. दिए गए वाक्य में रेखांकित खंड को प्रतिस्थापित करने के लिए उपयुक्त विकल्प का चयन करे | तुम्हारी बातों का कोई प्रमाण नहीं है| साक्ष्य साक्ष्य उदाहरण उदाहरण सत्य सत्य तर्क तर्क #13. ताजमहल ________एक अद्भुत नमूना है। शिल्पकला शिल्पकला चित्रकला चित्रकला मूर्तिकला मूर्तिकला स्थापत्यकला स्थापत्यकला #14. जो कभी बूढ़ा न हो- अमृत अमृत असूर असूर अजर अजर अमर अमर #15. कमल का पर्यावाची शब्द हैं ? अरविंद अरविंद मदन मदन अचल अचल मयंक मयंक #16. खेह खाना मुहावरे का अर्थ हैं ? आसान समझना आसान समझना बुरी दशा में रहना बुरी दशा में रहना चालाक होना चालाक होना खाने का लालची होना खाने का लालची होना #17. पुस्तकालय में कौन सी संधि हैं ? यण संधि यण संधि गुण संधि गुण संधि दीर्घ संधि दीर्घ संधि विसर्ग संधि विसर्ग संधि #18. भारतीय साहित्य के लिए दिया जाने वाला सर्वोच्च पुरस्कार कौन सा है ? पद्म विभूषण पुरस्कार पद्म विभूषण पुरस्कार द्रोणाचार्य पुरस्कार द्रोणाचार्य पुरस्कार ज्ञानपीठ पुरस्कार ज्ञानपीठ पुरस्कार कलाशिखर पुरस्कार कलाशिखर पुरस्कार #19. पंचवटी निम्नलिखित में से किसकी रचना हैं ? मैथिलि शरण गुप्त मैथिलि शरण गुप्त महादेवी वर्मा महादेवी वर्मा रामधारी सिंह दिनकर रामधारी सिंह दिनकर जयशंकर प्रसाद जयशंकर प्रसाद #20. रसोईघर में कौन सा समास है ? कर्मधारय कर्मधारय बहुव्रीहि बहुव्रीहि द्विगु द्विगु तत्पुरुष तत्पुरुष finish
अनेक शब्दों के लिए एक शब्द । Anek Shabdon ka ek shabd Quiz, Samanya Hindi Quiz, UP Lekhpal, सामान्य हिन्दी नोट्स / By www.naukaritak.com