Biology Study Branches Notes in Hindi | जीव विज्ञान की अध्ययन शाखाएं

naukaritak.com आपकी सफलता का कामना करता है और अपने प्रयाशों के यह आपके तैयारी को और आसन करने का प्रयास करता रहेगा । यदि आप किसी भी Competitive Exams जैसे SSC CGL 2023,SSC CHSL 2024,SSC MTS 2024,Banking,Railway,UPSSSC,UPP,SSC ,CTET,TET की तैयारी कर रहे हैं,तो आपको मालुम होगा कि Biology यानी की जीव विज्ञान के Topic जन्तु विज्ञान की शाखाओं से अक्सर प्रश्न पूछ लिया जाता है, तो इसी को ध्यान में रखते हुए मै आपके लिए लेकर आया हूँ जन्तु विज्ञान की महत्वपूर्ण शाखाओं का नोट्स जिसे पढने के बाद आपका इस टॉपिक से एक भी प्रश्न परीक्षा में छूटेगा नहीं ।

science study branches

चलिए एक-एक करके सभी महत्वपूर्ण एवं परिक्षपयोगी जन्तु विज्ञान की शाखाओं को पढ़ लेते हैं ।

जन्तु विज्ञान की प्रमुख अध्ययन शाखाएं 

एन्जियोलोजी परिसंचरण तंत्र का अध्ययन
एयरोबायोलोजी उड़ने वाले जंतुओं का अध्ययन
एरेक्नोलोजी मकड़ियों का अध्ययन
बायोमिक्स जंतुओं के तंत्रिका तंत्र का अध्ययन
सायटोलोजी कोशिकाओं का अध्ययन
एंडोक्राइनोलोजी अन्तःस्रावी तंत्रों का अध्ययन
क्रेनियोलोजी करोटी का अध्ययन
ईथोलोजी जंतुओं के व्यवहार का अध्ययन
एंजाइमोलोजी उत्प्रेरकों का अध्ययन
एंटोमोलोजी कीट-पतंगों का अध्ययन
हिस्टोलोजी उत्तकों का अध्ययन
हीमेटोलोजी रुधिर एवं रुधिर रोगों का अध्ययन
हर्पेटोलोजी उभयाचारियों एवं सरीसृपों का अध्ययन
इक्थियोलोजी मछलियों का अध्ययन
इमुनोलोजी संक्रमण के विरुद्ध जंतु के प्रतिरोध का अध्ययन
कैरिओलोजी केंद्रक का अध्ययन
मोर्फोलोजी जंतुओं की आकृति एवं रचना का अध्ययन
मायोलोजी पेशियों का अध्ययन
मेलेकोलोजी मोलस्का विज्ञान का अध्ययन
माइक्रोबायोलोजी अतिसूछ्म जीवों का अध्ययन
न्यूरोलोजी तंत्रिका तंत्र का अध्ययन
ऑस्टियोलोजी कंकाल तंत्र का अध्ययन
ओडोंटोलोजी दांतों का अध्ययन
आर्गेनोलोजी अंगों का अध्ययन
आर्निथोलोजी पक्षियों का अध्ययन
आफियोलोजी साँपों का अध्ययन
साईकोबायोलोजी जीवों की मोनोवृत्ति का अध्ययन
जुजिओग्राफी पृथ्वी पर जंतुओं के वितरण का अध्ययन
पेलिओंटोलोजी जीवाश्मों का अध्ययन
टेटोलोजी उपार्जित लक्षणों का अध्ययन
टेक्सोनामी जीवों के नामकरण एवं वर्गीकरण का अध्ययन
सीरोलोजी रुधिर सीरम का अध्ययन
रेडियोलोजी जीवों पर विकिरण के प्रभाव का अध्ययन
ट्राफोलोजी पोषण विज्ञान
पैरासिटोलोजी परजीवी जीवों के प्रभाव का अध्ययन
हिप्नोलोजी नींद का अध्ययन
टोक्सीकोलोजी विष का अध्ययन
सेरीकल्चर रेशम कीट पालन
एपिकल्चार मधुमक्खी पालन
सेलिनोलोजी चन्द्रमा के मूल स्वरूप का अध्ययन
हाईड्रोपोनिक्स जल में पौधों को उगाना
एयरोपोनिक्स हवा में पौधों को उगाना
ओन्कोलोजी कैंसर का अध्ययन
पोमोलोजी फलों का अध्ययन
वर्मीकल्चर केंचुआ पालन

PDF Available Soon

Leave a Comment