KVS Junior Secretariat Assistant Syllabus, Books,Notes in Hindi

Dear Students,

                      naukaritak.com में आपका स्वागत है । यदि आप KVS(Kendriya Vidyalaya Sangthan) Junior Secretariat Assistant Form को Online Apply कर चुके हैं और अब KVS Junior Secretariat Assistant Syllabus,Books,Notes की तलाश में है , तो बिलकुल आप सही पोस्ट पर हैं क्योंकि इस पोस्ट के द्वारा आपको Complete Study Material KVS Junior Secratriate Assistant के लिए मिलेगा । जिसके माध्यम से आप अपनी तैयारी को बेहतर बना पाएंगे ।

KVS Junior Secretariat Syllabus

 

                     इस पोस्ट में आपको सिर्फ KVS Junior Secretariat Assistant Syllabus के अनुसार ही Notes और books उपलब्ध करवाया जाएगा । यहाँ पर उपलब्ध अध्ययन सामग्री के अतिरिक्त आपको कुछ भी पढने की आवश्यकता नहीं है । आपको बस उतना ही पढना है , जितना कि पाठ्यक्रम में दिया गया है ।

सबसे पहले हम पुरे पाठ्यक्रम को देखेंगे | KVS Full Syllabus 2022

कुल प्रश्नों की संख्या  120 होगी
कुल अंक  120 ही होगा
प्रत्येक प्रश्न  1 अंक का होगा
प्रश्न का प्रकार  MCQ

 

लिखित परीक्षा (KVS Written Exam Syllabus) के लिए आने वाला प्रश्न पत्र दो भागों में विभाजित होगा-

Part १
General English (सामान्य अंग्रेजी)
  1. Comprehension
  2. One Word Substiution
  3. Synonyms and Antonyms
  4. Spelling Error
  5. Spotting Error in Sentences
  6. Noun
  7. Pronoun
  8. Adjective
  9. Verb
  10. Preposition
  11. Conjunction
  12. Use of A,An and The
  13. Idioms and Phrases

20 marks20 QuestionsGeneral Hindi (सामान्य हिन्दी)

  1. गद्यांश आधारित प्रश्न
  2. तत्सम
  3. तद्भव
  4. पर्यायवाची
  5. विलोम
  6. मुहावरे और लोकोक्तियाँ
  7. शुद्ध-अशुद्द वाक्य
  8. संधि-विच्छेद
  9. समास
  10. वचन
  11. लिंग
  12. अनेकार्थी शब्द
  13. अनेक शब्दों के लिए एक शब्द

20 Marks20 QuestionsPart 2 सामान्य ज्ञान (General Knowledge)

  1. भारतीय इतिहास
  2. भारतीय भूगोल
  3. भारतीय अर्थव्यवस्था
  4. भारतीय राजनीति एवं संविधान
  5. वैज्ञानिक अन्वेषण
  6. भारत एवं विश्व के सन्दर्भ में पुरस्कार एवं सम्मान तथा खेल-कूद के नवीनतम जानकारी

20 अंक20 प्रश्नतर्कशक्ति (Reasoning)

  1. Anologies-Semantic Anology
  2. Symbolic / Number Analogy
  3. Fugural Anology
  4. Similarities and Difference
  5. Word Building
  6. Relationship Concepts
  7. Arithmetic Number Series-Semantic Series
  8. Number Series
  9. Coding and Decoding
  10. Letters / Numbers Coding
  11. Classification

20 अंक20 प्रश्नComputer Literacy (कंप्यूटर साक्षरता)

  1. कंप्यूटर का वर्गीकरण
  2. कंप्यूटर का संगठन
  3. RAM
  4. ROM
  5. फाइल सिस्टम
  6. इनपुट डिवाइस
  7. हार्डवेयर एवं सॉफ्टवेयर के बीच कंप्यूटर का सम्बन्ध
  8. MS Office में
  9. (MS word,MS Excel,MS Powerpoint)
  10. सुचना प्रौद्योगिकी का सरकारी कार्यों में योगदान/उपयोग
  11. मोबाइल/स्मार्टफोन के लिए सुचना प्रौद्योगिकी

20 अंक20 प्रश्नQuantitative Aptitude 

  1. संख्या पद्धति
  2. समय और कार्य
  3. औसत
  4. प्रतिशतता
  5. लाभ और हानि
  6. अनुपात और समानुपात
  7. साधारण एवं चक्रवृद्धि ब्याज
  8. समय और दूरी

20 अंक२० प्रश्न

 

KVS Skill Test (कौशल परिक्षण) 

Typing Test
Typing Test Computer पर ही होगा
Typing Speed
English में 35 word per minute
Hindi में 30 word per minute
Typing Test Nature  Qualifying होगा

इसको सिर्फ पास करना है।

 

KVS Computer Proficiency Test (कंप्यूटर कुशलता टेस्ट)

  1. MS Word
  2. MS Excel
  3. MS Access
  4. MS Power Point
  5. Internet
100 अंकों का होगा जिसमे से ४० अंक प्राप्त करना अनिवार्य है ।

 

Books for KVS Junior Secretariat Assistant 2022

Subjects Buy Now
सामान्य अंग्रेजी (General English) Plinth to Paramount Vol 1
सामान्य हिंदी (General Hindi) Aditya Publication
सामान्य ज्ञान (General Knowledge) Lucent GK
तर्कशक्ति (Logical Reasoning) Arihant Master Reasoning
कंप्यूटर (Computer) Lucent Computer
मात्रात्मक अभिक्षमता (Quantitative Aptitude) RS Aggarwal संख्यात्मक अभियोग्यता 
टाइपिंग (Typing) Computer Typing Books

 

Notes for KVS Junior Secretariat Assistant 2022

सामान्य अंग्रेजी (General English) Click Here
सामान्य हिंदी (General Hindi) Click Here
सामान्य ज्ञान (General Knowledge) Click Here
तर्कशक्ति (Logical Reasoning) Click Here
कंप्यूटर (Computer) Click Here
मात्रात्मक अभिक्षमता (Quantitative Aptitude) Click Here

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top